Wednesday , June 18 2025 8:57 AM
Home / Sports / विलियमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, बने मैच के ‘हीरो’

विलियमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, बने मैच के ‘हीरो’


हैदराबाद: हैदराबाद ने आज यहां दिल्ली को 15 रन से हराकर टी20 लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की। केन विलियमसन ने अपने तीखे तेवरों का खुलकर इजहार करते हुए 51 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

विलियमसन और शिखर धवन ( 50 गेंदों पर 70 रन) के साथ हैदराबाद को शुरूआती झटके से उबारा। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 136 रन जोड़े जिससे उनकी टीम ने चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी सैम बिलिंग्स और नायर ने मिलकर पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 56 रन तक पहुंचाया, लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम संभल नहीं सकी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

हैदराबाद की यह छह मैच में चौथी जीत है जिससे उसके आठ अंक हो गये हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली की यह पांच मैचों में तीसरी हार है और वह चौथे स्थान पर है। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 39 रन देकर दो विकेट लिये।