लंदन: सुपरमॉडल अंबर रोज का मानना है कि महिलाओं के बारे में घटिया स्तर की बातें करके उन्हें नियमित तौर पर ‘‘पीछे खींचा जा रहा’’ है। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय टीवी स्टार ने कहा कि महिलाओं को हर समय भयावह नामों से पुकार कर प्रभावी ढंग से ‘‘दबंगई की जा रही’’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लगता है कि मैं वाकई विवादास्पद हूं। मैं बस वास्तव में महिलाओं के लिए खड़ी हो रही हूं। हम अपने बारे में घटिया स्तर की बातें सुनकर तंग आ चुके हैं, हम ‘स्लट’ (बदचलन) कहलाकर परेशान हो चुकी हैं। हम उन चीजों के लिए अपने बारे में शर्मसार करने वाली घटिया बातें सुनकर तंग आ चुके हैं, जो पुरूष भी करते हैं। लोगों को यह समझ नहीं आता कि यह ज्यादती की इंतहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे लगातार महिलाओं पर दबंगई करते हैं और फिर लगातार हमें पीछे की आेर खींचते रहने के बाद वे हैरानी जताते हैं कि हम इतनी असुरक्षित क्यों हैं? पुरूष और महिलाएं अन्य महिलाओं को पीछे की आेर खींचते हैं। यदि आप नहीं जानते कि स्लट वॉक क्या है, तो जान लीजिए…यह हमें स्लट कहकर शर्मसार करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ है। यह बलात्कार और यौन उत्पीडऩ की पीड़िताओं के पक्ष में खड़े होने के लिए है। एक महिला के तौर पर हमें जिस भी चीज का सामना करना पड़ता है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’