लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेसिका अल्बा जहां भी जाती हैं अपने बच्चों के लिए किंडर एग जरूर खरीदती हैं, क्योंकि उनके बच्चों को कैंडी बेहद पसंद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री हमेशा फेरेरो निर्मित कैंडी अपने पास रखती हैं, क्योंकि उनकी बेटियों हॉनर (8) और हैवेन (5) को इस चॉकलेट के भीतर बने खिलौने बेहद पसंद है।
अल्बा ने कहा, ‘मैं जहां भी जाती हूं वहां की लोकप्रिय चीजें जरूर खरीदती हूं, जैसे जापान की सेक (शराब)। विदेशों में यात्रा के दौरान जब बच्चे मेरे साथ नहीं होते हैं तब उनके लिए किंडर एग जरूर खरीदती हूं।’
अल्बा ने कैश वारेन से शादी की है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश रहती है कि यात्रा के दौरान बच्चे साथ हो, लेकिन उन्हें विमान में यात्रा के कारण समस्या हो सकती है, क्योंकि वे अभी बेहद छोटे हैं।