Thursday , October 10 2024 5:51 PM
Home / News / India / पाक चाहे कितने पत्र लिख लें, आतंकवाद छिपा नहीं पाएगाः भारत

पाक चाहे कितने पत्र लिख लें, आतंकवाद छिपा नहीं पाएगाः भारत

12
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासचिव को लिखे गए पत्र पर भारत ने आज कहा कि वे चाहे जितने पत्र लिख लें, पर सीमा पर आतंकवाद को दुनिया से छिपा नहीं पाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति से जुड़े किसी भी पहलू से पाकिस्तान का कोई वास्ता नहीं है सिवाय सीमा पार आतंकवाद, घुसपैठ तथा भारत में आतंकवाद एवं हिंसा को भड़काने के।

स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान और उसके नेताओं द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का मुकाबला करने और दुनिया के सामने सही तस्वीर रखने के लिए सरकार प्रमुख वार्ताकाराें के माध्यम से द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कितने भी पत्र लिखे जाएं, पर उनसे सीमा पार आतंकवाद को छिपाया नहीं जा सकेगा।