Saturday , December 14 2024 3:30 PM
Home / Entertainment / अपने बालों को ‘श्राप’ मानती हैं जेनिफर एनिस्टन

अपने बालों को ‘श्राप’ मानती हैं जेनिफर एनिस्टन

we-ll3
लॉस एंजलिस: हॉलीवुड एक्ट्रैस जेनिफर एनिस्टन का कहना है कि उनके बाल उनकी जिंदगी के ‘श्राप’ की तरह हैं। उनके बालों ने उन्हें हमेशा तंग करते है। वह हमेशा बालों को खूबसूरत बनाने के तरीकों के बारे में सोचती रहती है। जेनिफर की मानें तो उनके बाल उनकी जिंदगी में ‘श्राप’ की तरह हैं।

बता दें जेनिफर ने कहा, ”मैं हमेशा उन्हें संभालने के बारे में सोचती हूं। मैं हमेशा सोचती हूं कि ये बहुत रूखे, उलझे, अजीब हैं और लोगों को ये पसंद हैं।”

आपको बता दें कि मशहूर एक्ट्रैस जेनिफर अपने अच्छे लुक का श्रेय ‘आत्मविश्वास’ को देती हैं। जेनिफर ने कहा, “मैं काफी आत्मविश्वासी हूं बीते सालों में यकीनन मुझ में आत्मविश्वास आया है।”