Sunday , April 21 2024 1:12 AM
Home / Uncategorized / व्लादिमीर पुतिन के माता-पिता की कब्र पर हेट नोट छोड़ने वाली महिला को कोर्ट ने सुनाई सजा, क्या लिखा था लेटर में?

व्लादिमीर पुतिन के माता-पिता की कब्र पर हेट नोट छोड़ने वाली महिला को कोर्ट ने सुनाई सजा, क्या लिखा था लेटर में?


एक रूसी महिला को कथित तौर पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के माता-पिता की कब्र पर एक नोट छोड़ने के लिए मास्को की एक अदालत ने सजा सुनाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेंट पीटर्सबर्ग की एक अदालत ने व्लादिमीर पुतिन के माता-पिता की कब्र पर छोड़े गए एक नोट के लिए 60 वर्षीय पेंशन भोगी महिला को सजा सुनाई है. दोषी महिला की पहचान इरीना त्सिबानेवा के रूप में हुई है. उसे 2 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने पाया कि महिला ने राजनीतिक ईर्ष्या के कारण ऐसा किया था.
पिछले साल पुतिन के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर त्सिबानेवा ने पुतिन के माता-पिता की कब्र पर एक हेट नोट छोड़ा था. पत्र में महिला ने पुतिन को सनकी और हत्यारा बताया था. इसके साथ ही दोषी महिला ने पुतिन के पेरेंट्स के लिए लिखा था कि आपने एक हत्यारे को जन्म दिया है, जिसकी मौत के लिए पूरी दुनिया प्रार्थना कर रही है. इतना ही नहीं, महिला ने पुतिन को उनके माता-पिता से अपने साथ ले जाने को कहा था.
6 अक्टूबर को महिला ने किया था ये काम – इस मामले में कोर्ट ने इरीना त्सिबानेवा को राजनीतिक घृणा से प्रेरित होकर कब्र स्थलों को अपवित्र करने का दोषी पाया. त्सिनबायेवा के वकील ने कहा कि महिला ने राजनीतिक द्वेष के कारण ऐसा नहीं किया. आरोपी महिला ने कोर्ट में भी अपना दोष स्वीकार नहीं किया. वकील ने अपने दलील में कहा कि वह शारीरिक रूप से कब्र को अपवित्र करने का इरादा नहीं रखती थी. बता दें कि पुतिन के 70 साल के होने से एक दिन पहले 6 अक्टूबर को महिला ने कब्र पर नोट छोड़ा था.
ऐसे हुई थी महिला की गिरफ्तारी – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कब्रिस्तान के सुरक्षा गार्ड ने पुतिन के माता-पिता की कब्र पर हेट नोट पाया था. जिसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को दी थी. इसके बाद सर्विलांस कैमरों से महिला की पहचान की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला हिरासत में ले लिया था.