इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष एक बार फिर बढ़ सकता है। अक्टूबर में इजरायल ने ईरान पर हमला किया था। ईरान ने अब इसके जवाबी हमले की कसम खाई है। ईरान के सुप्रीम लीडर के सलाहकार ने इससे जुड़ी चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि उनका देश हमले की तैयारी कर रहा है।
ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू में इजरायल को धमकी दी। उन्होंने कहा कि हाल में इजरायल के हमले का वह जवाब देने को लिए ईरान तैयारी कर रहा है। 26 अक्टूबर को इजरायल ने ईरान पर हमला किया था। इसमें मिसाइल उत्पादन स्थलों, एयर डिफेंस सिस्टम और परमाणु सुविधाओं सहित ईरानी सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया गया था।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये हमले ईरान की ओर से इजरायली सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर लॉन्च की गई 200 मिसाइलों के प्रतिशोध में था। इजरायल की एयर स्ट्राइक में ईरान को भारी नुकसान हुआ। कथित तौर पर हमलों में एडवांस्ड मिसाइल उत्पादन फैसिलिटी और रूस द्वारा निर्मित एस-300 वायु रक्षा प्रणाली सहित ईरान की सैन्य क्षमताओं को नुकसान हुआ था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान को अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को बहाल करने में एक साल का समय लगेगा।
इजरायल पर 250 रॉकेट से हमला – ईरान ने पहले इजरायल के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई थी। लारिजानी का बयान दोनों देशों के बीच बढ़े हुए तनाव को दिखाता है। इस बीच हिजबुल्ला ने रविवार को इजराइल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए।
Home / Entertainment / Bollywood / इजरायल पर करेंगे बड़ा अटैक… ईरान ने जवाबी हमले की खाई कसम, मिडिल ईस्ट में फिर होगी जंग?