एक डॉगी जिसे हजारों परिवारों ने ठुकरा दिया था लेकिन आज वहीं डॉगी हॉलीवुड स्टार बनने वाला है। इस डॉग को अब ‘The World’s Loneliest Dog’ के रूप में पहचाना जाता है। इस फीमेल डॉगी का नाम फ्रेया है और इसे अमेरिकी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर माइकल बे ने अपनी फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर 5’ में एक किरदार दिया है।
एक डॉगी जिसे हजारों परिवारों ने ठुकरा दिया था लेकिन आज वहीं डॉगी हॉलीवुड स्टार बनने वाला है। इस डॉग को अब ‘The World’s Loneliest Dog’ के रूप में पहचाना जाता है। इस फीमेल डॉगी का नाम फ्रेया है और इसे अमेरिकी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर माइकल बे ने अपनी फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर 5’ में एक किरदार दिया है।
फ्रेया की कहानी भी एक स्ट्रगलिंग स्टार की तरह है। उसने अपनी जिंदगी के 6 साल शेल्टर होम में गुजारे हैं और उसे अब तक 18,720 परिवारों ने नापसंद किया और अपने पास रखने से मना कर दिया था। लेकिन आज फ्रेया हॉलीवुड के जाने-माने हीरो सर एंथोनी हॉपकिंस के साथ काम करेगी।
वास्तव में माइकल बे ने यूके की इस डॉगी के बारे में खबर पढ़ी थी और उसके बाद उसे अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया। माइकल ने उसे फिल्म में इसलिए लिया है ताकि दर्शक उसे देखें और कोई परिवार उसे अपना ले। उनके मुताबिक उनको यकीन है कि फिल्म में देखने के बाद कोई न कोई परिवार फ्रेया का अकेलापन दूर कर ही देगा।