चीन की तीन सरकारी दूरसंचार कंपनियों ने बृहस्पतिवार को 5जी सेवाओं की शुरुआत की। चाइना मोबाइल ने बीजिंग, शंघाई, शेनझेन समेत 50 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।
5जी पैक की शुरुआती मासिक दर 128 युआन यानी करीब 13 सौ रुपये है। प्रतिस्पर्धी कंपनियों चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनिकॉर्न की वेबसाइटों के अनुसार उन्होंने भी इसी से मिलती-जुलती दरों पर प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की हैं।