नई दिल्लीः रामायण में कुंभकरण की कहानियां तो आपने सुनी होंगी।असल जिंदगी में भी एक लड़की कुंभकरण की नींद सोती है। सोने के बाद उसकी नींद 64 दिनों बाद ही खुलती है। 20 साल की निकोल Kleine-Levin Syndrome बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी में लोग लम्बे समय तक सोते रहते हैं।
वह जब 6 साल की थी तब वह सोने के बाद 22 से 64 दिनों बाद ही उठती थी।शुपूआती दिनों में वह 18 घंटो तक सोती थी, लेकिन उसके 14वें जन्मदिन पर जब सभी दोस्त और परिजन उससे मिलने पहुंचे तो वह उस दौरान लम्बी नींद में सो चुकी थी।निकोल अपनी इस बीमारी से बेहद परेशान हैं। वह बताती हैं कि उसकी दादी उसके सबसे करीब थीं। उनकी मौत इस दौरान हुई जब वह गहरी नींद में सो चुकी थी। वह बेहद हताश थी कि अपनी दादी को आखिरी बार भी नहीं देख पाई। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में सिर्फ 1000 लोग ही इस बीमारी के शिकार हैं।