Sunday , December 21 2025 1:44 AM
Home / News / भारत से 3 गुना ज्‍यादा पैसा… ट्रंप के अचानक पाकिस्‍तान प्रेम का हुआ खुलासा, मुल्‍ला मुनीर ने खोला है खजाना, दिया बड़ा लालच

भारत से 3 गुना ज्‍यादा पैसा… ट्रंप के अचानक पाकिस्‍तान प्रेम का हुआ खुलासा, मुल्‍ला मुनीर ने खोला है खजाना, दिया बड़ा लालच


अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जब से दूसरी बार सत्‍ता में आए हैं, उनका पाकिस्‍तान के प्रति प्रेम बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है। अपने पहले कार्यकाल में पाकिस्‍तान की आर्थिक मदद बंद करने वाले ट्रंप ने पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को वाइट हाउस में लंच कराया। बाद में शहबाज शरीफ और असीम मुनीर को ट्रंप ने दोबारा अमेरिका में बुलाया और उनका वाइट हाउस में स्‍वागत किया। ट्रंप पाकिस्‍तान के जिहादी जनरल की तारीफ में लगातार कसीदे पढ़ रहे हैं। वह भी तब जब असीम मुनीर ने आईएसआई के जरिए पुलवामा में आतंकी हमला कराया। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने खुलासा किया है कि ट्रंप को अपने पाले में लाने के लिए असीम मुनीर ने कई तरह का लालच दिया है। यही नहीं कंगाल पाकिस्‍तान ने अपना खजाना भी खोल दिया है।
न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान ने ट्रंप की नीतियों के ऐलान से पहले वॉशिंगटन में प्रभावशाली लॉबी फर्म के साथ बड़ा करार किया था। इसके बाद ट्रंप का पाकिस्‍तान के प्रति रुख बदल गया। पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्‍कार देने की मांग करके खुशामद भी तेज कर दी। यही नहीं पाकिस्‍तान ने ट्रंप को रेअर अर्थ और बलूचिस्‍तान के खनिजों का लालच देना शुरू कर दिया। पाकिस्‍तान ने ट्रंप को अपने पाले में लाने के लिए भारत से 3 गुना ज्‍यादा पैसा 6 लॉबी फर्म पर किया। इसमें ट्रंप के बिजनर पार्टनर और उनके पूर्व बॉडीगार्ड शामिल हैं।