Wednesday , November 19 2025 2:33 AM
Home / News / वेनेजुएला में सैन्य अभियान को लेकर ले लिया फैसला… डोनाल्ड ट्रंप ने 15000 सैनिक, दर्जनभर युद्धपोत भेजे, किसी भी वक्त हमला

वेनेजुएला में सैन्य अभियान को लेकर ले लिया फैसला… डोनाल्ड ट्रंप ने 15000 सैनिक, दर्जनभर युद्धपोत भेजे, किसी भी वक्त हमला

अमेरिकी सेना ने पेंटागन की तरफ से नाम दिए गये “ऑपरेशन सदर्न स्पीयर” अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा युद्धपोतों और 15,000 सैनिकों को कैरेबियन क्षेत्र में तैनात कर दिया है। वो हमला करने के लिए आखिरी आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इसका मकसद राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता से हटाना है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उन्होंने वेनेजुएला में सैन्य अभियानों पर फैसला ले लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उन्होंने इस हफ्ते कई उच्च-स्तरीय ब्रीफिंग और क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते शक्ति प्रदर्शन के बाद, वेनेज़ुएला में कार्रवाई का मन बना लिया है। सीएनएन ने चार सूत्रों के हवाले से बताया कि अधिकारियों ने इस हफ्ते ट्रंप को वेनेज़ुएला के अंदर सैन्य अभियानों के विकल्पों के बारे में जानकारी दी है, जिसका मकसद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाना होगा। इस हमले से पहले बड़े अभियान को शुरू करने के जोखिमों और लाभों का आकलन किया जा रहा है।
सीएनएन के मुताबिक, इस बीच, अमेरिकी सेना ने पेंटागन की तरफ से नाम दिए गये “ऑपरेशन सदर्न स्पीयर” अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा युद्धपोतों और 15,000 सैनिकों को कैरेबियन क्षेत्र में तैनात कर दिया है। वो हमला करने के लिए आखिरी आदेश का इंतजार कर रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि वह प्रवासियों और नशीली दवाओं के अवैध प्रवाह को कम करने के अपने प्रयासों और सत्ता परिवर्तन की संभावना के करीब पहुंच रहे हैं।