Thursday , January 15 2026 9:12 AM
Home / News / धरती से टकराने वाला है कॉमेट, इंसानियत के लिए होगा आखिरी दिन… पाकिस्तान के नास्त्रेदमस ने की प्रलय की भविष्यवाणी

धरती से टकराने वाला है कॉमेट, इंसानियत के लिए होगा आखिरी दिन… पाकिस्तान के नास्त्रेदमस ने की प्रलय की भविष्यवाणी


पाकिस्तान के नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर भविष्यवक्ता ने अपनी किताब में बताया है कि आसमान से एक धूमकेतु धरती की तरफ भेजा गया है। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, पृथ्वी से धूमकेतु के टकराने के बाद प्रलय आ जाएगी।
पाकिस्तान के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एक रहस्यवादी की भविष्यवाणी ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। पाकिस्तानी भविष्यवेत्ता रियाज अहमद गौहर शाही ने प्रलय की भविष्यवाणी की है, जिससे इंसानियत और जिंदगी खत्म हो जाएगी। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, भयानक धूमकेतु धरती से टकराने वाला है, जिससे प्रलय आ जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह दुनिया का आखिरी दिन होगा और जो कुछ भी हम जानते हैं और देख रहे हैं, वह सब पलक झपकते ही खत्म हो जाएगा। ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने शाही के हवाले से बताया कि यह एक आसमानी चोट होगी।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2000 में अपनी किताब द रिलिजन ऑफ गॉड में शाही ने दावा किया था कि ‘एक कॉमेट (धूमकेतु) पूरी तरह से तबाही मचाने के लिए धरती की तरफ भेजा गया है। उम्मीद है कि यह कॉमेट अगले 20-25 साल में धरती पर गिरेगा। वह इस दुनिया का आखिरी दिन होगा।’ पाकिस्तानी भविष्यवेत्ता ने जो टाइनलाइन बताई थी वह ठीक वर्तमान साल 2025 की ओर इशारा करती है। उनके अनुयायियों का कहना है कि धूमकेतु के धरती के टकराने से बड़े भूकंप आएंगे, समंदर से लहरें उठेंगी, जिसमें शहर डूब जाएंगे और मौजूदा वर्ल्ड ऑर्डर टूट जाएगा।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और दूसरी वेधशालाओं के अनुसार आने वाले महीनों में कोई भी कॉमेट (धूमकेतु) या एस्टेरॉयड (उल्कापिंड) पृथ्वी से नहीं टकराने वाला है। आने वाले हालिया दिनों में धरती के करीब एकमात्र विजिटल 3I/ATLAS है। यह एक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट है जो अभी भी किसी भी डेंजर जोन से बहुत दूर है।
हाल ही में हुई एक स्टडी ने ऐसे खतरों के बारे में चेतावनी दी है, जिन्हें हमारी आंख नहीं देख पा रही है। इसने चेतावनी दी कि वीनस आने वाले ऐसे एस्टेरॉयड को देखने में हमारी मदद कर सकता है, जो अभी सूरज की चमक में छिपे हुए हैं। हालांकि, इसने ऐसा कोई सबूत नहीं दिया कि ऐसा वर्तमान में हो रहा है।
कौन हैं रियाद अहमद गौहर शाही? – पाकिस्तान के रियाज अहमद गौहर शाही लंदन में रह रहे थे, जहां 2001 में वह अचानक लापता हो गए। उनके अनुयायियों का कहना है कि वह कभी मरे नहीं, बस दुनिया की नजरों से हट गए हैं और उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी भविष्यवाणी उन्होंने दशकों पहले कर दी थी। उनके अनुयायी उन्हें पाकिस्तान के नास्त्रेदमस के नाम से बुलाते हैं।