Thursday , January 15 2026 10:50 PM
Home / News / पूर्व प्रधानमंत्री को टॉपलेस युवती ने वोट डालने से रोका

पूर्व प्रधानमंत्री को टॉपलेस युवती ने वोट डालने से रोका


मिलान : इटली में नई सरकार के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया उस समय बाधित हो गई जब इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को एक 23 वर्षीय युवती ने अपने कपड़े उतार कर वोट डालने से रोक दिया।

हुआ इस तरह कि जब बर्लुस्कोनी अपने समर्थकों के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वह वोट डालने के लिए अपने पेपर संबंधित अधिकारियों को दिखाने के लिए आगे बढ़े तो एक युवती जिसने पैंट तो पहनी हुई थी लेकिन धड़ और वक्ष स्थल से बिल्कुल नग्न अवस्था में उस मेज पर आकर खड़ी हो गई जहां पूर्व प्रधानमंत्री ने वोट डालना था। युवती ने काले पैन के साथ अपने वक्ष स्थल पर लिखा हुआ था कि समय बीत चुका है आप प्रधानमंत्री रहते हुए देश का कुछ नहीं संवार सके तो अब क्या करोगे?