
पत्नी से मिली बेवफाई का बदला एक पति ने कुछ इस तरह से लिया कि उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यह मामला जिम्बाब्वे के हरारे का है। एर्करिडाइस मकोमो और मुनशे चारलेन नेकुब की शादी को 4 साल हो चुके हैं। जिम्बॉब्वे की प्रमुख वैबसाइट आई हरारे के मुताबिक, मकोमो पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी के बर्ताव में बदलाव महसूस कर रहा था। उसकी पत्नी पेट दर्द की बात कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने लगी थी।
इन सब बातों को लेकर मकोमो बहुत परेशान था। अचानक एक दिन उसके हाथ अपनी पत्नी का फोन लग गया। पत्नी का फोन देखकर मकोमो के होश उड़ गए। पत्नी के व्हाट्सएप चैट से मकोमो को पता चला कि उसकी पत्नी के 16 पुरुषों से सैक्सुअल अफेयर थे। पत्नी के फोन में अश्लील चैट और न्यूड तस्वीरों की भरमार देखकर मकोमो ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला। इन सब बातों से मकोमो को इतना धक्का लगा कि उसने अपने पत्नी को सबक सिखाने की ठान ली। मकोमो अपनी कहानी लेकर एक पब्लिकेशन हाऊस गया और पत्नी तथा उसके प्रेमियों के नाम सार्वजनिक कर दिए जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
Home / Off- Beat / पत्नी ने बनाया 16 पुरूषों से शारीरिक संबंध, Whatsapp चैट से खुली पोल, फिर पति ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह चर्चा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website