सिंगापुर: चांगी एयरपोर्ट टर्मिनल-2 के एक कमरे में देर सांय लगी आग के बाद पूरे टर्मिनल को खाली करवाया गया है। सभी यात्रियों को टर्मिनल 3 में भेजा जा रहा है।
सिंगापुर सिविल डिफैंस फोर्स (एस.सी.डी.एफ.) के अनुसार आग कमरे में एयर कंडिशनिंग इक्यूपमैंट के कारण लगी। धुएं के कारण सांस लेने में हुई परेशानी के चलते 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एयरपोर्ट से करीब 40 उड़ानों में देरी हुई।