Friday , June 9 2023 4:45 PM
Home / Off- Beat / अपने भाई की खातिर 5 साल चावल-मिर्च खाकर रही एक बहन, वजह जान आप भी हो जाएंगे भावुक

अपने भाई की खातिर 5 साल चावल-मिर्च खाकर रही एक बहन, वजह जान आप भी हो जाएंगे भावुक


चीन में एक बहन अपने भाई के इलाज के पैसे जोडऩे की खातिर पांच साल चावल और मिर्च खाकर रह रही थी। शरीर को सही मात्रा में पौष्टिक आहार ना मिल पाने के कारण वह कुपोषित हो गई थी। युवती का नाम वू हुयान है और वह 24 साल की है।
पांच साल से चावल और मिर्च खाकर रह रही थी वू हुयान
दरअसल वू हुयान के माता पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद वू हुयान और उसके भाई को दादी, अंकल व आंटी ने पाला। उसके अंकल-आंटी उसे और उसके भाई को 300 युआन (करीब 2900 रुपये) प्रतिमाह गुजारे के लिए देते थे। वू हुयान के भाई को मानसिक बीमारी है और उसका बचपन से इलाज चल रहा है। इतने पैसे में भाई का इलाज कराने में वह असमर्थ थी। इसलिए वह पैसे जमा करने के लिए पांच साल से अधिकांश चावल और मिर्च खाकर रह रही थी।

मदद के लिए आगे आए लोग
वू को अक्‍टूबर की शुरुआत में सांस लेने में परेशानी हुई। जब वू इलाज कराने के लिए डॉक्टरों के पास गई तो पता लगा कि वह कुपोषण का शिकार है। कई साल तक कम भोजन पर आश्रित होने के कारण वू के हृदय और किडनी पर बुरा असर पड़ा है। उसके बारे में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जानकारी डाली। इसके कॉलेज के छात्रों और अन्‍य लोगों से करीब 8 लाख युआन (करीब 80 लाख रुपये) मदद के रूप में चंदा मिला।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This