लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री अनिता पालेनबर्ग का मंगलवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं। गिटारवादक कीथ रिचड्र्स के साथ लंबे समय तक उनके रिश्ते रहे थे। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, चित्रकार जूलियन साइनाबेल की बेटी स्टेला श्नाबेल ने इंस्टाग्राम पर उनकी मौत की खबर दी। उन्होंने लिखा, ‘‘सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीखों के लिए धन्यवाद।’’
इतावली-जर्मन अभिनेत्री, मॉडल और फैशन डिजाइनर, पालेनबर्ग 1960 के दशक की एक जानी-मानी फैशन हस्ती थीं। कीथ रिचड्र्स और पालेनबर्ग 1980 के दशक तक जोड़े के रूप में याद किए जाते रहे हैं। पालेनबर्ग के दो बच्चे और कई नाती-पोते हैं।