लास एंजेलिस। अभिनेत्री केट हडसन फिल्म ‘ब्लड मून’ में क्रेग रोबिनसन संग नजर आएंगी।
लेखिका व निर्देश्किा एना लिली अमीरपुर की ‘ब्लड मून’ का निर्माण ऑस्कर विजेता जॉन लेशर अपने ली ग्रिस्बी बैनर तले कर रहे हैं।
जैक एफ्रॉन से इस फिल्म से जुडऩे को लेकर बातचीत चल रही है। फिल्म अजीब और खतरनाक शक्तियों वाली एक लडक़ी की कहानी है जो न्यू ओर्लिंस के मेंटल असाएलम से भाग जाती है।
फिल्म की शूटिंग वर्ष 2019 में शुरू होगी।