मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म ‘गोलमाल 4’ में काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी सिंघम स्टार अजय देवगन को लेकर फिल्म गोलमाल 4 बना रहे हैं। फिल्म के लिये अजय के अपोजिट करीना कपूर का चयन किया गया था लेकिन उनके प्रेगनेंट होने के बाद अब रोहित ,करीना की जगह अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं।
चर्चा थी कि फिल्म में अजय के अपोजिट आलिया भट्ट काम कर सकती हैं लेकिन रोहित ने इसका खंडन किया है। रोहित ने कहा Þहां मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं आलिया को फिल्म से जोड़ूं और आलिया को भी बहुत मन था कि वह मेरे साथ इस फिल्म से जुड़ें लेकिन दिक्कत यह हुई कि उनके पास डेट््स नहीं हैं उन महीनों में।Þ चर्चा है कि‘गोलमाल 4’में रोहित श्रद्धा कपूर को कास्ट करने का मन बना चुके हैं। हालांकि रोहित फिलहाल इसका खुलासा नहीं करना चाहते। रोहित ने कहा कि सही व$क्त आने पर ही वह इसकी घोषणा करेंगे।