मैदूगुरी : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में स्थित मैदूगुरी विश्वविद्यालय में आज तड़के हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका एक मस्जिद में हुआ जहां विश्वविद्यालय के शिक्षक फज्र (सुबह) की नमाज पढ़ रहे थे।
दूसरा धमाका प्रवेश द्वार पर हुआ। पुलिस आयुक्त डैमियन चुकवू ने कहा कि मस्जिद में हुए विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट आत्माघाती हमलावरों ने किए या फिर बम से धमाके हुए।