मेलबर्नं : ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन्स पार्टी से आगामी चुनाव लड़ रही एक सिख नेता को ‘‘नस्ली परचे’’ से निशाना बनाया गया है जिसके बारे में उनका दावा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में इसे बांटा गया। बैटमैन, मेलबर्न सीट से ग्रीन्स पार्टी की उम्मीदवार एलेक्जेंडर कौर भतहल ने अपने फेसबुक पन्ने पर लिखा कि उनकी पृष्ठभूमि और मान्यताओं को निशाना बनाकर उनके निर्वाचन क्षेत्र में परचा बांटा गया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पृष्ठभूमि और मान्यताओं को निशाना बनाते हुए बैटमेन के मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कल और आज परचे बांटे गये जिसमें मेरे और सिख के रूप में मेरी विरासत पर नफरत भरा और नस्ली बयान था।’’ मीडिया खबरों के मुताबिक, कथित प्रिंटेड सामग्री में दावा किया गया कि भतहल ने पंजाब में नस्ली राष्ट्र बनाने के लिए खालिस्तान आतंकी आंदोलन का समर्थन किया।