Wednesday , September 18 2024 6:17 AM
Home / Entertainment / बेयोन्स के जुड़वा बच्चे पीलिया से परेशान, इलाज जारी

बेयोन्स के जुड़वा बच्चे पीलिया से परेशान, इलाज जारी


लोकप्रिय हॉलीवुड जोड़ी बेयोन्स नोल्स और जे जेड के समय पूर्व जन्मे जुड़वा बच्चों का पीलिया का इलाज किया जा रहा है। परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह पहले जन्मे जुड़वा बच्चे मामूली परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच जिमी किमेल ने कहा कि उनके पास जुड़वा बच्चों की पहली तस्वीर है।
उन्होंने कहा, ‘हम बच्चों की पहली विशेष तस्वीर पाने में कामयाब रहे। मैं यह नहीं बता सकता कि कैसे और मैं शो खत्म होने तक इसे दिखाने के लिए आपको इंतजार करता, लेकिन मैं खुद अब इतना इंतजार नहीं कर सकता। तो ये हैं दुनिया के सबसे प्रत्याशित जुड़वा।’