बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि वह बालीवुड की पार्टियों में जाना पसंद नहीं करतीं और फिल्म जगत की गॉसिप में उनकी कोई खास रूचि नहीं है। ‘‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली 24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह लोगों के बीच दिक्कत भरा महसूस करती हैं और उन्हें ‘‘अजीब’’ लगता है।
बता दें कि दिशा ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मैं फिल्म पार्टियों में नहीं जाती, मैं असामाजिक हूं, मैं शराब भी नहीं पीती। क्योंकि मैं बाहर नहीं जाती, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है, गॉसिप के लिहाज से। मुझे उस तरफ बहुत अजीब लगता है। जब भी मैं काम करती हूं या प्रशिक्षण लेती हूं, मुझे अच्छा लगता है।’’