लंदन : हॉलीवुड एक्टर ब्राडली कूपर और इरिना शायक के हाल ही में एक बेबी ब्वॉय हुआ है। उन्होंने बेबी का वेलकम किया है। 31 वर्षीय रशियन सुपरमॉडल साल 2015 से 42 साल के ब्रेडली को डेट कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक 2 वीक पहले ही इनका बेबी ब्वॉय हुआ है। हालांकि, इसके अलावा कोई खास डिटेल्स नहीं मिली पाई है। बता दें कि इरिना शायक की प्रेग्नेंसी की खबर नवंबर को सामने आई थी, जब उन्होंने पिछले साल विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में बेबी बम्प के साथ वॉक किया था।