Friday , April 18 2025 10:08 AM
Home / Business & Tech / बच्चे ने ढूंढा बग, फेसबुक का इनाम 6.65 लाख

बच्चे ने ढूंढा बग, फेसबुक का इनाम 6.65 लाख

download (4)फिनलैंड के 10 साल के एक बच्चे जेन ने फेसबुक की फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम में एक अहम बग खोज निकाला. कंपनी ने इसके लिए उसे $10,000 (लगभग 6.65 लाख रुपये) का इनाम दिया है.

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए निर्धारित उम्र 13 साल है और जेनी अभी सिर्फ 10 साल का ही है. इस बच्चे ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे लूप होल का खुलासा किया है, जिसके जरिये किसी दूसरे यूजर्स के कमेंट भी डिलीट किये जा सकते हैं. फेसबुक के मुताबिक, इस बग के खुलासे के बाद इसे जल्दी ही ठीक कर लिया गया है. जेनी को इनाम के पैसे मिलने में भी ज्यादा देर नहीं हुई. इस खुलासे के साथ जेनी फेसबुक के बग बाउंटी प्राइज जीतनेवाला सबसे कम उम्र का शख्स बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने बग ढूंढ़ने के बाद कहा, ‘मैं किसी के इंस्टाग्राम के प्रोफाइल के कमेंट्स िड‍लीट कर सकता हूं, चाहे वह जस्टि‍न बीबर ही क्यों न हों.’

उसने इमेल करके फेसबुक को इस बग के बारे में बताया, जिसके बाद फेसबुक ने इसे टेस्ट करके ठीक किया. यह मामला इस साल फरवरी का है. हेल्सिंकी में रहनेवाले इस बच्चे ने फिनलैंड के अखबार को बताया है कि वह इस पैसे से नयी बाइक, फुटबॉल के कुछ सामान और कंप्यूटर खरीदेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *