नई दिल्ली। चीन द्वारा सोमवार को छोड़ा गया संचार उपग्रह कक्षा में दाखिल होने में नाकाम रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अपराह्न 12.11 बजे झोंगशिंग-9-ए उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3-बी कैरियर रॉकेट के माध्यम से छोड़ा गया था।
चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (सीएएससी) ने कहा कि रॉकेट प्रक्षेपण के तीसरे चरण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आ गई। उपग्रह के कक्षा में दाखिल होने में नाकाम रहने के कारणों की जांच की जा रही है।