Wednesday , September 18 2024 6:08 AM
Home / News / चीनी उपग्रह कक्षा में दाखिल होने में नाकाम

चीनी उपग्रह कक्षा में दाखिल होने में नाकाम


नई दिल्ली। चीन द्वारा सोमवार को छोड़ा गया संचार उपग्रह कक्षा में दाखिल होने में नाकाम रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अपराह्न 12.11 बजे झोंगशिंग-9-ए उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3-बी कैरियर रॉकेट के माध्यम से छोड़ा गया था।

चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (सीएएससी) ने कहा कि रॉकेट प्रक्षेपण के तीसरे चरण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आ गई। उपग्रह के कक्षा में दाखिल होने में नाकाम रहने के कारणों की जांच की जा रही है।