Sunday , January 19 2025 12:34 PM
Home / Entertainment / Bollywood / प्रेगनेंट होने के बावजूद करीना ने करवाया हॉट फोटोशूट

प्रेगनेंट होने के बावजूद करीना ने करवाया हॉट फोटोशूट

image_1
बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर आजकल फिल्मों से ज्यादा प्रेग्नेंसी के कारण चर्चा में है, लेकिन इसके अलावा एक और कारण है जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसी के साथ पिछले महीने ‘वोग’ के लिए करवाया गया उनका फोटोशूट भी काफी चर्चा में है।
वोग फोटोशूट का चर्चा में आने का मुख्य कारण यह भी था कि इसमें करीना ने बाॅलीवुड के सितारों को टाइटल दिए… करीना कपूर के लिए मिस्टर चार्मर उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं। करीना को बॉलीवुड में मिस्टर जंपिंग जैक रणवीर सिंह लगते हैं। अगर एक्ट्रैस की बात की जाए तो करीना को दीपिका पादुकोण के अलावा किसी और की बॉडी बेस्ट नहीं लगती। इनकी नजर में बॉलीवुड में क्लियोपेट्रा की तरह दिखने वाली सोनम कपूर हैं जो कि दीवा की तरह हैं।
वहीं खुद को करीना मिस फूट इन माउथ मानती हैं। उनकी नजर में हर कोई स्मैशिंग डांसर है। करीना को लगता है कि वरूण धवन मां के लाडले हैं यानी मम्माज ब्वॉय हैं

करीना को रीयल सुपरहीरो भी रणवीर सिंह ही लगते हैं। हस्‍बेंड मैटीरियल तो करीना को अपने खुद के पति सैफ अली खान ही पसंद हैं क्योंकि वे किसी और को उस नजर से जानती ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *