वाशिंगटन: अमरीका की एक अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक व्यक्ति एक पुलिस अधिकारी से बंदूक छीनने का प्रयास उन्हें गोली मारने के इरादे से कर रहा था। नवादा की अमरीकी डिस्ट्रिक्ट अदालत में दर्ज शिकायत के मुताबिक माइकल सैंडफोर्ड नामक व्यक्ति 18 जून को लास वेगास के मिस्ट्रे थियेटर में डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी से बंदूक छीनने का प्रयास कर रहा था।
दर्ज शिकायत के मुताबिक, सैंडफोर्ड ने खुलासा किया कि वह ट्रंप को मारने के इरादे से लास वेगास आया था। जांचकर्त्ताओं ने कहा कि लास वेगास की योजना विफल होने के बाद वह ट्रंप को दोबारा माने का प्रयास करेगा।