Wednesday , September 18 2024 4:51 AM
Home / Entertainment / नशे ही हालत में प्यार कर बैठी थी ये हसीना और फिर

नशे ही हालत में प्यार कर बैठी थी ये हसीना और फिर

13b
लॉस एंजलिस: डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम का कहना है कि जब वह पहली बार डेविड बेकहम से मिली थी तो वह नशे में थी और यह पहली नजर का प्यार था। ‘वोग’ पत्रिका के अक्टूबर में आने वाले अंक में इस फैशन डिजाइनर ने पूर्व फुटबॉलर के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है।

अापको बता दें कि इनकी मुलाकात 1997 में इस दिग्गज फुटबॉलर से एक चैरिटी मैच के दौरान हुई। उस समय बैंड अपनी प्रसिद्धि की ऊंचाई पर था। विक्टोरिया ने कहा, “फुटबॉल के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला। और हां, पहली नजर का प्यार भी हुआ।”

विक्टोरिया ने यह भी कहा कि डेविड परिवार को समय देते हैं और फुटबाल खेलों के दौरान भी जब अन्य खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ मस्ती में मशगूल होते हैं, डेविड अपने परिवार के साथ नजर आते हैं और उनकी यही बात उन्हें काफी पसंद है।