
मोहाली. भारत को 417 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने सेकेंड इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। जो रूट (36) और बैटी क्रीज पर हैं। भारत ने इंग्लैंड को 134 रन की लीड दी है। हाफ सेंचुरी लगाने वाले अश्विन ने दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के तीन विकेट लिए। जयंत यादव को 1 विकेट मिला। अश्विन ने एलिस्टर कुक, मोइन अली और स्टोक्स के विकेट लिए। वहीं, जयंत ने बेयरस्टो को आउट किया। कुक दो बार अश्विन से बचे लेकिन तीसरी बार बोल्ड…
– टीम इंडिया को मिली 134 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड सेकंड इनिंग में शुरुआत से ही प्रेशर में दिखी। हमीद के चोटिल होने के कारण कुक के साथ जो रूट ओपन आए।
– अश्विन ने 14वें ओवर में कप्तान कुक को क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले कुक दो बार डीआरएस की वजह से बच गए थे।
– 19वें ओवर में मोइन अली भी अश्विन शिकार बने। 31वें ओवर में जयंत ने बेयरस्टो को पार्थिव के हाथों कैच करा दिया।
– तीसरे दिन का खेल खत्म होने के कुछ ही देर पहले अश्विन ने बेन स्टोक्स को भी LBW कर दिया।
अश्विन-जडेजा के बीच बनी सबसे बड़ी पार्टनरशिप…
– तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो जडेजा ने अश्विन का साथ दिया। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 97 रनों की शानदार पार्टनरशिप रही।
– इस पार्टनरशिप को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। अश्विन को 72 रन पर स्टोक्स ने बटलर के हाथों कैच कराया।
– इसके बाद जडेजा ने जयंद के साथ शानदार पार्टनरशिप की।
– जडेजा ने 90 और जयंत ने 55 रन की पारी खेलकर टीम को 400 तक पहुंचाया।
जडेजा के करियर का टॉप स्कोर
– मैच में अबतक के टॉप स्कोरर जडेजा ने 90 रनों की पारी खेली। जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का ये टॉप स्कोर है।
– इससे पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ 68 रन बनाए थे।