Sunday , June 15 2025 11:33 AM
Home / Entertainment / लॉस एंजिल्स की सड़कों पर स्पॉट हुईं ईवा लोंगोरिया, ब्लैक आउटफिट में दिखा स्टनिंग लुक

लॉस एंजिल्स की सड़कों पर स्पॉट हुईं ईवा लोंगोरिया, ब्लैक आउटफिट में दिखा स्टनिंग लुक


हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस हमेशा स्टाइलिश लुक कैरी कर घर से बाहर निकलती हैं। बीते दिन ईवा को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर भी खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक शूज पहने हुए हैं।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस, ब्लैक मास्क उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है, लेकिन प्रिंटेड सॉक्स एक्ट्रेस के लुक को डिफ्रेंट भी बना रही हैं।
लुक को कम्पलीट करते हुए हसीना मीडिया के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईवा को आखिरी बार फिल्म Sylvie’s Love में देखा गया था। एक्ट्रेस के पास The Boss Baby: Family Business और All-Star Weekend दो अपकमिंग फिल्में हैं, जो अगले साल यानि 2021 मेें रिलीज होंगी।