बांग्लादेश : बांग्लादेश में आज ईद की नमाज के दौरान धमाका होने की खबर मिली है । इस धमाके में 2 पुलिसकर्मियों की मौत और अन्य 12 लोगों के घायल होने की खबर है । हमलावरों के साथ मुठभेड़ में एक हमलावर की मौत हो गई है ।
यह घटना बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में ईद के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हुई । हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है । बता दें कि ढाका हमले के महज 6 दिन बाद ही यह धमाका हुआ है । खबरों के मुताबिक यह धमाका शोलकिया ईदगाह मैदान में हुआ है। हमलावर पास के घर में छिपे हैं । पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया है ।