Sunday , September 15 2024 5:14 AM
Home / News / पाकिस्तान में खिलौने जैसी दिखने वाली वस्तु में विस्फोट, 6 की मौत

पाकिस्तान में खिलौने जैसी दिखने वाली वस्तु में विस्फोट, 6 की मौत


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में स्थित एक गांव में रविवार को खिलौने जैसी दिखने वाली एक वस्तु में विस्फोट होने से छह बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की मौत अस्पताल में जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।

उन्होंने बताया कि प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए। पीडित बच्चे खेल रहे थे और उन्हें एक खिलौने की तरह दिखने वाली कोई वस्तु मिली जिसमें विस्फोट हो गया।