Wednesday , September 18 2024 7:50 AM
Home / Entertainment / फिल्म ‘अवतार’ के आएंगे 4 सीक्वल, रिलीज डेट आई सामने

फिल्म ‘अवतार’ के आएंगे 4 सीक्वल, रिलीज डेट आई सामने


मुंबईः फिल्म ‘अवतार’ के फैंस के लिए गुड न्यूज है। इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ के फेसबुक पेज पर जानकरी दी है कि ये फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच वापसी करेगी।

सूत्रों की मानें तो जेम्स केमरून ने फिल्म अवतार के चार सीक्वल्स का एलान कर दिया है और ये भी बता दिया है कि वो कब-कब रिलीज़ होंगे। खबरों के मुताबिक़, जेम्स केमरून और फॉक्स स्टूडियो ने चारों सीक्वल्स की रिलीज़ डेट्स अभी से लॉक कर दी हैं। अवतार 2, 2020 में 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी। अवतार 3, 2021 में 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। अवतार 4 तीन साल के ब्रेक के बाद 20 दिसंबर 2024 को और अवतार 5 एक साल बाद 19 दिसंबर 2025 को रिलीज़ की जाएगी।

इस बारे में केमरून ने कहा, ”सबसे बेहतरीन टीम के साथ काम करने की बात ही कुछ और है। चार सीक्वल्स पर एक साथ काम करने के साथ ही अवतार की उड़ान शुरू हो गई है।” कैमरून ने सालभर पहले सिनेमाकॉन में चार सीक्वल्स और लाने का एलान किया था।