Sunday , June 11 2023 4:14 AM
Home / Business & Tech / गूगल का भारत में एक अरब इंटरनेट उपयोगकर्ता बनाने का लक्ष्य

गूगल का भारत में एक अरब इंटरनेट उपयोगकर्ता बनाने का लक्ष्य

15
सर्च इंजन गूगल का लक्ष्य भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ाकर एक अरब करना है। गूगल के दक्षिणी पूर्वी एशिया और भारत के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारा भारत में एक साधारण सा मिशन है। हम एक अरब भारतीयों को ऑनलाइन लाना चाहते हैं।’ हालांकि आनंदन ने इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा एलान नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि भारत में अभी 35 करोड़ इंटरनेट प्रयोगकर्ता हैं और 2020 तक यह संख्या बढ़कर 60 करोड़ हो जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट को और अधिक वहनीय और पहुंच में लाकर ऐसा करना संभव है। कंपनी इसके लिए अपनी पहलों के जरिए प्रयास कर रही है जैसे कि वह रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल के सहयोग से मुफ्त वाई-फाई की सेवा दे रही है। इस पहल की शुरुआत इस साल की शुरुआत में की गई थी और अभी देश के 27 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This