Saturday , December 14 2024 3:11 PM
Home / News / India / हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

2
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज तड़के सेना के शिविर पर आतंकवादियों के हमले के बाद हुई भीषण मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
30 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य शिविर पर किया हमला
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा के लंगाटे में आज तड़के आतंकवादियों ने 30 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया। शिविर की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को माकूल जवाब दिया और आतंकवादियों की शिविर में घुसने की कोशिश को नाकाम कर दिया।
आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है और अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक आतंकवादियों का शव बरामद नहीं किया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। इस मामले पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
हमले में 1 जवान मौत
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की सीमित कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद सैन्य शिविर पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है। इससे पहले दो अक्टूबर को भी आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर पर हमला किया था जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग गए थे।