Thursday , October 10 2024 3:40 PM
Home / News / जूतों पर ओम लिखकर हिंदू धर्म का अपमान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

जूतों पर ओम लिखकर हिंदू धर्म का अपमान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

soje1
कराची: जूतों पर ओउम लिखकर हिदूओं का अपमान करने वाले टांडो आदम खान शहर के जहांजैब खासखिली दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू धर्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने उसे सोमवार को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए बाजार की कई दुकानों में छापा मारा और इन जूतों को भी जब्त किया। दुकानदार को अधिकतम 10 साल की जेल हो सकती है।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के सिंध में ऐसी जूतियां बिक रहीं है जिन पर ओउम का लोगो लगा हुआ है। यहां के तांडो आदम सिटी की दुकानों पर ऐसे जूते और जूतियां आम बिक रही हैं। पाकिस्तान की इस नापाक हकरत पर हिंदू समुदाय के नेताओं ने काफी रोष प्रकट किया था। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल (पीएचसी) के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार वंकवानी ने इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। पीएससी ने ऐसे जूते बेचने के खिलाफ शिकायत की थी।