मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का फेसबुक अकांउट हैक कर लिया गया है। अकाउंट को हैक करने वाले शख्स ने ऋतिक के फेसबुक पन्ने पर अपनी कुछ लाइव तस्वीरें भी अपलोड की है।
बात दें कि ऋतिक रोशन ने इसकी जानकारी खुद फेसबुक के जरिए ही दी है। इसमें उन्होंने लिखा कि किसी शख्स ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। हालांकि अब सब ठीक हो गया है। यह सब मामला तब पता चला जब हैकर ने ऋतिक के फेसबुक पेज पर अपनी लाइव तस्वीरें अपलोड करनी शुरू कर दी।
लाइव फोटो में कुछ ही देर में तीन हजार के करीब लोग जुड़ गए। ऐसा माना जा रहा है कि शायद यह ऋतिक रोशन के किसी फैन ने ऐसा किया होगा, जो हैकिंग की दुनिया में कदम रख रहा है।