मुंबई: गर्भावस्था के दौरान काम करने वाली करीना कपूर खान ने हमेशा अपने नियम खुद तय किए हैं और उनका कहना है कि मां बनने के बाद वह विश्राम करने के मूड में नहीं हैं।
करीना और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को अपना पहला बच्चा दिसंबर में होने की उम्मीद है। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक विंटर..फेस्टिव 2016 शो में रैंप पर छठा बिखेरी और अब वह अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग की तैयारी में हैं। करीना ने बताया, ‘‘ यदि आपको अपने काम से प्यार है तो चीजें स्वभाविक तौर पर होती हैं।
मुझे लगता है कि लोग जरूरत से अधिक सोचते हैं कि एक अभिनेत्री की शादी हो गई और अब उसके बच्चे हैं। यह :शादी और मातृत्व: एक स्वभाविक चीज हैं और आप सामान्य चीजें करना जारी रखते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि हम फिल्म जगत के लोग हैं, हम पर सवालों की बौछार की जाती है। मानों अगर मैं अभिनेत्री नहीं होती और शायद एक शेफ या कुछ और होती तो भी मैं इस चरण :गर्भावस्था: में अपनी जिंदगी के साथ आगे बढ़ती। मैं अभिनय से प्यार करती हूं इसलिए मैं काम करना क्यों बंद करूं।’’