Sunday , September 15 2024 5:01 AM
Home / Off- Beat / खेल-खेल में कर्मचारी ने मगरमच्छ के मुंह में डाल दिया सिर, फिर हुआ यह हादसा

खेल-खेल में कर्मचारी ने मगरमच्छ के मुंह में डाल दिया सिर, फिर हुआ यह हादसा


नई दिल्ली: मगरमच्छ के नाम सुनते ही हम कांप जाते हैं जरा सोचिए अगर कोई इस खूंखार जानवर के मुंह पर अपना सिर डाल दे तो क्या होगा। ऐसी ही नजारा सामुई के एक टूरिस्ट आईलैंड में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक कर्मचारी चिडिय़ाघर में पहुंचे कुछ पर्यटकों को करतब दिखाने के लिए मगरमच्छ के मुंह मे अपना सिर डाल देता है। पहले तो वह मगरमच्छ के मुंह में एक लकड़ी को कभी अंदर डालता है तो कभी बाहर निकालता है।

काफी देर तक तो मगरमच्छ कुछ नहीं कहता लेकिन जब कर्मचारी ने उसके मुंह के अदंर से अपना सिर नहीं निकाला तो वह अपना मुंह एक झटके से बंद कर देता है। वह करीब 10 सेकेंड तक कर्मचारी का सिर अपने मुंह के अंदर रखता है। कर्मचारी इस हमले के बाद इतनी जोर से चिल्लाता है कि मगरमच्छ उसका सिर छोड़कर वापस से तलाब की तरफ भाग जाता है। कर्मचारी को काफी चोंटे आई। करतब दिखाने से पहले कर्मचारी ने अपना हाथ दिखाया था जिसमें से अंगुली गायब थी। उसने पर्यटकों को बताया था कि उसके ऊपर घडिय़ाल ने हमला किया था जिसमें उसे अपनी अंगुली गंवानी पड़ी। इस वीडियो को अभीतक कई लोग देख चुके हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।