Monday , March 17 2025 1:14 AM
Home / Off- Beat / इस अजीबोगरीब मामले में पत्नी को हुई पति से एलर्जी

इस अजीबोगरीब मामले में पत्नी को हुई पति से एलर्जी


अमेरिका में रहने वाली इस महिला को जोआना वाटकिंस एलर्जी नामक बीमारी है। इस बीमारी की वजह से ही महिला को अपने पति से एलर्जी है। लोगों को अलग-अलग चीजों से एलर्जी होती है, लेकिन इस अजीबोगरीब मामले में पत्नी को पति से ही एलर्जी है।
जानकारी के मुताबिक, इस बीमारी के चलते ये महिला पिछले एक साल से अपने ही कमरे में रह रही है और उनके पति दूसरे कमरे में रहते हैं। इतना ही नहीं अब महिला को हर चीज से एलर्जी हो गई है। महिला के पति ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए पुरे कमरे को प्लास्टिक से कवर कर दिया है, उनकी कोशिश है कि कमरे में धूल के कण, रोशनी आदि न आ सके।
वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को जो बीमारी है इस पर शोध किए जा रहे हैं। ये महिला करीब तीस से ज्यादा डॉक्टरों के पास भटकने के बाद भी उनकी एलर्जी का कारण पता नहीं चल सका।
महिला की इस बीमारी के बारे में पता लगना भी बेहद मुश्किलों भरा रहा। आख़िरकार अब जाकर एक डॉक्टर ने बताया कि वे मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम से ग्रसित हैं।