Wednesday , June 18 2025 8:15 AM
Home / News / अमेरिका में गोली मारकर भारतीय की हत्या, चिल्ला रहा था हमलावर- ‘मेरे देश से भाग जाओ’

अमेरिका में गोली मारकर भारतीय की हत्या, चिल्ला रहा था हमलावर- ‘मेरे देश से भाग जाओ’

14
कंसास सिटी। अमेरिका के कंसास में दो भारतीयों समेत तीन लोगों पर गोली चलाई गई। इस हमले में एक भारतीय शख्स की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने गोली मारी वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि मेरे देश से भाग जाओ। मृतक भारतीय शख्स का नाम श्रीनिवास है और वह पेशे से इंजीनियर थे।

51 साल के एडम पुरिंटन नौसेना से जुड़े थे और उन्होंने कथित तौर पर गोली चलाई और श्रीनिवास की हत्या कर दी। एडम को कुछ घंटे बाद ही पड़ोसी राज्य मिसौरी से गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में एक अन्य भारतीय आलोक मदासनी घायल हुए हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंजीनियर की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं।

Shocked at shooting incident in Kansas in which Srinivas Kuchibhotla has been killed. My condolences to bereaved family: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/sKKBgURTos

— ANI (@ANI_news) February 24, 2017

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित भारतीय परिवारों की मदद करने के लिए ह्यूस्टन स्थित भारतीय दूतावास के दो अफसर कंसास शहर पहुंचे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी नशे में था और लगातार नस्ली टिप्पणियां कर रहा था। जब बार से जुड़े कर्मचारी ने उसे रोका तो वह चिल्लाया, मेरे देश से निकल जाओ। इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी।

स्थानीय पुलिस और एफबीआई का कहना है कि वो हरेक पहलू की जांच कर रहे हैं लेकिन फिलहाल यह नहीं कह सकते कि ये नस्लवादी हमले का मामला है।

समाचार एजेंसियों के अनुसार, रेस्तरां के बारटेंडर ने बताया कि दोनों भारतीय युवक सप्ताह में एक या दो बार उनके यहां आया करते थे।

गारमिन कंपनी ने एक शोकसंदेश जारी किया है। वहीं दोनों के लिए चंदा जुटाने की मुहिम भी शुरू हो गई है।

कुचीवोतला परिवार के लिए चंदा जुटाने के पन्ने पर लिखा गया है, ‘श्रीनी बेहद दयालु और सबका ध्यान रखने वाले इंसान थे। उनके मुंह से कभी भी किसी के खिलाफ कोई नफरत वाली बात नहीं सुनी गई। उनकी पत्नी सुनयना और उनका परिवार शोक में डूबे हैं और अथाह खर्च से जूझ रहे हैं।’

इसके साथ ही आलोक मदासानी की चिकित्सा पर होने वाले खर्च के लिए भी ऐसी ही मुहिम शुरू हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *