Friday , March 29 2024 1:31 AM
Home / Lifestyle / प्रेग्‍नेंसी में नेल पॉलिश लगाना सेफ है या नहीं, क्‍या बच्‍चे को हो सकता है नुकसान?

प्रेग्‍नेंसी में नेल पॉलिश लगाना सेफ है या नहीं, क्‍या बच्‍चे को हो सकता है नुकसान?

अपनी खूबसूरती का ख्याल रखना किसे पसंद नहीं होता। खासकर प्रेग्नेंसी के दौरान अपने आपको सुंदर बनाए रखना हर महिला को पसंद आता है। लेकिन मिलावट के इस दौर में ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है – नेल पॉलिश।
बहुत सी महिलाओं के मन मे आशंका होती है, कि क्या प्रेग्नेंसी के समय वे नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं या नहीं। जानते हैं कि कैसे और किस तरह के नेल पॉलिश प्रेग्नेंसी में इस्तेमाल की जा सकती है, जिससे नुकसान से बचा जा सके।
​नेल पॉलिश सुरक्षित या नहीं : प्रेगनेंसी के दौरान नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में अभी तक किसी तरह की परेशानी देखी नहीं गई है। हालांकि फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने नेल पॉलिश में पाए जाने वाले कुछ केमिकल्सको खतरनाक माना है। इन कैमिकल से स्किन एलर्जी जैसी समस्या आ सकती है। इसलिए इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत है।
​खतनाक केमिकल्स का इस्तेमाल : कुछ नेल पॉलिश में ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। यहां तक कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी ये केमिकल्स नुकसान पहुचा सकतें हैं। नेल पॉलिश में फॉर्मल्डिहाइड, टाल्यूईन, डाईब्यूटाइल केमिकल का प्रयोग किया जाता है।
इन केमिकल्स की खुशबू आंख, गले और नाक को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही बच्चे के नर्वस सिस्टम पर भी इसका असर पड़ सकता हैं।
​सही नेल पॉलिश का चुनाव : नेल पॉलिश का प्रयोग करने से पहले पता कर लें कि कौन-सा नेल पॉलिश प्रयोग करना आपके लिए सही होगा। जब भी आप नेल पॉलिश की खरीदी करें, बॉटल के पीछे लिखे केमिकल के बारे में जानकारी लें। तीन खतरनाक केमिकल (फॉर्मल्डिहाइड, टाल्यूईन,डाईब्यूटाइल) आपकी नेल पॉलिश में ना मिले हों, इसे जरूर चेक कर लें।
मार्केट में बहुत से नेल पॉलिश ऐसे भी होते हैं जिनमें इन केमिकल्स का प्रयोग नहीं किया जाता। आजकल मार्केट में ऑर्गेनिक नेल पॉलिश भी मौजूद हैं, आप उनका प्रयोग कर सकते हैं।
​कब करें नेल पॉलिश का उपयोग : हो सके तो नेल पॉलिश का उपयोग किसी खास समारोह पर ही करें। ध्यान रहे जब भी आप नेल पॉलिश का प्रयोग करें तो आपके कमरे के दरवाजे खिड़कियां खुले हों, ताकि उसकी खुशबू हवा से चारों तरफ फैल जाए, और आप पर इसका ज्यादा प्रभाव ना पड़े। नेल पॉलिश की केवल एक ही परत लगाएं, ताकि जब भी आप चाहें, आसानी से आप इसे निकाल सकें।
​क्या नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग सही? : नेल पॉलिश के उपयोग के बाद अगला सवाल आता है कि क्या नेल पॉलिश रिमूवर भी नुकसान दायक होता है? नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है। अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।
प्रसव के दौरान नेल पॉलिश : डिलीवरी के समय नेल पॉलिश लगा होना नुकसानदेह नहीं है, लेकिन बहुत से हॉस्पिटल में इसकी इजाजत नहीं होती। नॉर्मल डिलीवरी होने पर इसका कोई भी खतरा नहीं है, पर अगर डिलीवरी सी-सेक्शन से होनी है, तो नेल पॉलिश को निकाल दिया जाता है।
क्योंकि नेल पॉलिश में उपयोग होने वाले केमिकल का प्रभाव आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे इंफेक्शन के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि डिलीवरी के दौरान नेल पॉलिश का प्रयोग ना रखें।
हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान नेल पॉलिश का प्रयोग करना बहुत ही छोटी सी बात है। लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए इस समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। इसलिए सावधानी बरतते हुए जरूरत पड़ने पर ही इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।