Friday , March 28 2025 4:35 AM
Home / Entertainment / Bollywood / गोवा पायरेट्स की ब्रांड एंबेसेडर बनीं जैकलीन

गोवा पायरेट्स की ब्रांड एंबेसेडर बनीं जैकलीन

2
बॉलीवुड के 3 माचो मैन अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा के बाद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी देश में पहली बार शुरु हुई सुपर फाइट लीग (एसएफएल) से जुड़ गई हैं। लीग की फ्रेंचाइजी गोवा पायरेट्स ने शुक्रवार उन्हें अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने की घोषणा की।

टीम ने जैकलीन के अलावा उनके भाई रेयान फर्नाेंडीज और आस्ट्रेलियन रेसलर वारेन फर्नांडीज को अपना सह मालिक बनाए जाने की घोषणा की है। 20 जनवरी से भारत में पहली बार शुरु हुई इस मिक्सड मार्शल आर्ट लीग में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की टीम मुंबई मैनिएक्स, अर्जुन रामपाल के दिल्ली हीरोज, सलीम और सुलेमान के यूपी नवाम्स, रणदीप हुड्डा की हरियाणा सुल्तांस और बेंगलुरु टाइगर्स के टाइगर श्राफ सहित कुल आठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही है।

इस लीग को ब्रिटिश कारोबारी बिल दोसांज और ब्रिटेन के दो बार के विश्व चैंपियन प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान ने भारत में लांच किया है। जैकलीन से पहले टाइगर श्रॉफ भी इस लीग से जुड़े थे और फ्रेंचाइजी बेंगलुुरु टाइगर्स ने उन्हें अपना सह मालिक बनाया था।

जैकलीन ने लीग से जुडऩे के बाद कहा,‘‘ मैं इससे बेहद खुश हूं कि मुझे ऐसे खेलों का समर्थन करने का मौका मिला। यह एक शानदार खेल है और महिलाओं को सशक्त करने का यह एक अच्छा तरीका है। इसके लिए मैं बिल दोसांज और प्रशांत शाह का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने भारत में इस लीग की शुरुआत की।’’ गोवा को अपने पहले मैच में बेंगलुरू टाइगर्स के हाथों 11-16 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम को अब अपना अगला मैच चार फरवरी को मुंबई मैनिएक्स से और 12 फरवरी को गुजरात के खिलाफ खेलना है। लीग का फाइनल 25 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *