Friday , March 29 2024 6:50 PM
Home / Sports / 15 विकेट लेकर जेसन होल्डर ने वेस्ट इंडीज को जिताई सीरीज, आखिरी T20 में इंग्लैंड की 17 रन से हार

15 विकेट लेकर जेसन होल्डर ने वेस्ट इंडीज को जिताई सीरीज, आखिरी T20 में इंग्लैंड की 17 रन से हार

वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीत ली है. सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मेजबान काइरन पोलार्ड की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 17 रन से हराया. केरैबियाई टीम की इस जीत का हीरो बना वो खिलाड़ी, जिसका लोहा ICC भी मानती है और ऑलराउंडर्स की अपनी रैंकिंग में टॉप का दर्जा देती है. जेसन होल्डर , जिन्होंने बल्ले से ना सही गेंद से ही सीरीज में मेहमान बनकर आई इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर किया. सीरीज की निर्णायक लड़ाई में उन्होंने इंग्लैंड की आधी टीम का सफाया अकेले किया तो पूरी सीरीज में 15 विकेट लेते हुए इतिहास कायम किया.
5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी. इंग्लैंड ने दूसरा और चौथा टी20 जीता था जबकि वेस्ट इंडीज ने पहला और तीसरा. निर्णायक लड़ाई में हार के बाद इंग्लैंड के लिए सीरीज का आगाज और अंत दोनों हार के साथ होता दिखा.
वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में बनाए 179 रन : 5वें टी20 में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवरों में 4 विकेट पर 179 रन बनाए थे. वेस्ट इंडीज की ओर से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं ठोका फिर भी इतना ब़ड़ा स्कोर उनकी बल्लेबाजी की मजबूती को बताता है. टीम के कप्तान काइरन पोलार्ड नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उनके अलावा रोवमन पावेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले ब्रेंडन किंग और काइल मायर्स की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और ओपनिंग विकेट के लिए 59 रन जोड़े थे.
180 रन के लक्ष्य से 17 रन दूर रही इंग्लैंड : इंग्लैंड को मुकाबले में जीत के लिए 180 रन का टोटल मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ना उसकी शुरुआत अच्छी रही और ना ही अंजाम अच्छा रहा. जेम्स विंस के 55 रन और सैम बिलिंग्स के 41 रन को छोड़ दें तो बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. 3 बल्लेबाजों के लिए खाता खोलना दुभर हो गया।