लॉस एंजेलिस। पॉप गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के प्रेमी एलेक्स रोड्रिगेज ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेमिका के साथ डेटिंग शुरू करने से पहले उनसे ऑटोग्राफ मांगा था।
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, रोड्रिगेज (43) ने लोपेज की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जो उनकी डेटिंग से पहले साइन की गई थी।
रोड्रिगेज ने इसके साथ लिखा, ‘‘लगभग 20 साल पहले की तस्वीर साझा की, जब वह उस समय ग्लोबल पॉप सुपरस्टार ने एक यंग बॉल प्लेयर के लिए साइन किया था।’’
इसके बाद ‘डिनेरियो’ गायिका ने टिप्पणी की, ‘‘ओएमजी! यह किसे मिली?’’
यह पहली बार नहीं है, जब रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम पर अपना प्यार दिखाया हो। इससे पहले सितंबर में भी वह कई यादगार तस्वीरें साझा कर चुके हैं।
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, पिछले साल मार्च से डेङ्क्षटग शुरू कर चुके लोपेज और रोड्रिगेज ने एक साथ काफी वक्त बिताया, फिलहाल उन्हें शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है।