हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने पिछले साल सीक्रेट शादी रचाई थी। ये जोड़ी अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। बीते दिनों इस कपल के रिश्ते की बीच खट्टास आने की खबरें सामने आई थी। हालांकि शनिवार को जस्टिन और हैली क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए।
दरअसल, जस्टिन और हैली कैलिफोर्निया के एक रेस्टोरेंट में लंच डेट पर पहुंचे। इस दौरान ये कपल कैजुअल लुक में दिखे। पॉप सुपरस्टार जस्टिन तस्वीरों में रेड टी-शर्ट जिसपर लिखा था ड्रू के साथ ब्लैक शॉर्ट्स में दिखे। जब वो रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो उनके हाथ में कुछ खानें की चीजें पकड़े हुई थी।
कैजुअल लुक के साथ उन्होंने व्हाइट स्लिप और एक नेवी ब्लू बेसबॉल कैप पहनी थी जो उनके लुक को और कूल बनाती दिखी। वहीं, हैली ब्लैक वन पीस ड्रेस में काफी हॉट और बोल्ड अंदाज में नजर आईं।
ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे जो उनके लुक को पूरी से तरह से स्टाइलिश बनाते हुए दिखे। तस्वीरों में जस्टिन और हैली एक दूसरे के साथ काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। कपल की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।