फिल्म काबिल को लोगो द्वारा खूब देखा जा रहा है। अभिनेता ऋतिक रोशन की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अब उनकी एक्टिंग की तारीफ शाहरूख खान के दोस्त करण जौहर ने भी है। करन जौहर ने काबिल देखने के बाद ऋतिक को एक्टिंग का पावर हाउस बताया है।
करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा के काबिल एक बेहतरीन फिल्म है और एक एक्टर को उसका बेस्ट काम करते हुए देखकर मजा आ गया। काबिल में ऋतिक ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है।
ऋतिक रोशन ने करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया था। इसके बाद ऋतिक ने करण की फिल्म अग्निपथ में लीड रोल किया था जिसका निर्देशन करन मल्होत्रा ने किया था। काबिल के साथ शाहरूख की फिल्म रईस भी रिलीज हुई है।
इस फिल्म में ऋतिक और यामी पहली बार साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रईस 3500 स्क्रीनों पर रिलीज हुयी जबकि काबिल 2700 स्क्रीनों पर प्रदर्शित की गई।