बेवरली हिल्टन होटल में हुए 28वें सालाना प्रोडयूसर्स गिल्ड अवॉर्डस के खत्म होने के मौके पर डस्टिन हॉफमैन ने यह पुरस्कार दिया। इस संगीतमय कॉमेडी-ड्रामा ने ‘अराइवल’, ‘डेडपूल’, ‘फेंसेज’, ‘हेक्सा रिज’, ‘हेल ऑर हाई वाटर’, ‘हिडन फिगर्स’, ‘लॉयन’, ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ और ‘मूनलाइट’ को शिकस्त देकर ये सम्मान हासिल किया।